प्रेमी के परिजन ने शादी कराने से इनकार किया तो नाबालिग लड़की नाराज होकर यहां फतेहपुर में पानी की टंकी पर चढ़ गई। 30 मिनिट तक यह ड्रामा चला। बाद में पुलिस ने लड़की को बातों में उलझाया, तभी चुपके से पीछे से आईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक पुलिस कर्मी ने नाबालिग को पकड़ा और नीचे उतारा।
शनिवार शाम करीब 6 बजे एक 16 वर्षीय नाबालिग पानी की टंकी पर चढ़ गई। लड़की की नाराजगी का कारण यह था कि वह जिस युवक से प्रेम करती है उसी से शादी करना चाहती थी। लेकिन युवक के परिजन शादी को तैयार नहीं थे। लड़की गुस्से में आकर सीधे पानी की टंकी पर चढ़ गई। सूचना मिलने पर टीआई बादाम सिंह यादव पुलिसबल के साथ पहुंचे। लेकिन, नाबालिग को मनाकर नहीं उतार सके।
टीआई ने नाबालिग को बातों में उलझाया और रेस्क्यू किया
इधर, युवती टंकी से कूद न जाए, इसलिए उसके बचाव के लिए पुलिस ने तिरपाल और रस्सी आदि की व्यवस्था कर ली। फिर अचानक टीआई ने पीछे से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिंकी और पुलिस आरक्षक नरेश को इशारा किया और टीआई नाबालिग से बात करते रहे। उसे उलझाकर तेज आवाज में बोले कि तू कहे तो मैं कागज पर लिखकर देने तैयार हूं, तेरी सब बातें मानी जाएंगी।
नाबालिग ने परिजन से माफी मांगी
नाबालिग बातों में उलझी रही और तभी पिंकी और नरेश ऊपर पहुंच गए और टंकी से नाबालिग को पकड़कर नीचे उतार लाए। थाने में पुलिस ने नाबालिग से बातचीत कर उसे बालिग होने के बाद शादी की समझाइश दी और जब नाबालिग ने पुलिस और माता-पिता से कान पकड़कर माफी मांगी। तब पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर उसे घर भेज दिया।